बाल खूबसूरती की ख़ास निशानी होती है। आज के आधुनिक युग में इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बनना काफी कामयाब करियर साबित हो सकता है। क्योकि आजकल देश विदेश के पुरूष हो या महिला सभी को एक सुन्दर हेयर स्टाइल करवाना पसंद है। अगर आप भी उनमे से एक हैं और इस काम को अपना पेशा बनाना […]
बाल खूबसूरती की ख़ास निशानी होती है। आज के आधुनिक युग में इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बनना काफी कामयाब करियर साबित हो सकता है। क्योकि आजकल देश विदेश के पुरूष हो या महिला सभी को एक सुन्दर हेयर स्टाइल करवाना पसंद है। अगर आप भी उनमे से एक हैं और इस काम को अपना पेशा बनाना चाहते हैं तो आपको एक हेयर स्टाइलिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी।
आइये सबसे पहले जानते हैं की हेयर आर्टिस्ट किसे कहते हैं?
दरअसल एक हेयर आर्टिस्ट वही कहलाता है जो बालों को सवारने का काम करता हो। बालों की तरह-तरह से कटिंग करके उसे एक नया रूप देता है। बालों को चेहरे के हिसाब से रूप देना ही एक हेयर स्टाइलिस्ट का काम होता है। आजकल इंटरनेशनल हेयरड्रेसर (International Hairdressers) की मांग विदेशों के अलावे भारत में भी हो रही है।
एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट (International Hair Stylist) बनने के आपको इसमें निपुण होना ज़रूरी होता है। इसके लिए आपको किसी अच्छे अकादमी से कोर्स करने की आवश्यकता होगी। आगे आपको कुछ बेस्ट अकादमी की लिस्ट दी गयी है। जिसमे आप एडमिशन करवाकर आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।
एक हेयरड्रेसर कोर्स ज्वाइन करने से पहले आपको फीस के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है। आपको बता दें की हर अकादमी के हेयरआर्टिस्ट के कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। हर अकादमी समय तथा सिलेबस के आधार पर फीस तय करती है।
इसके अलावे आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं या सर्टिफिकेट कोर्स करने के इच्छुक है इसके आधार पर भी फीस की राशि तय होती है।
वैसे एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट कोर्स के लिए आपको कम से कम ₹50000- ₹100,000 तक का खर्च आ सकता है।
यहाँ पर आपको कुछ बेस्ट ब्यूटी अकादमी की लिस्ट दी गयी है। आप अपने सुविधा अनुसार अकादमी का चुनाव कर सकते हैं। अकादमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं (+91 8595172415).
हर अकादमी के हेयर कोर्स की अवधि अलग- अलग हो सकती है।
एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की माँग विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। एक अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको अच्छे अकादमी के साथ- साथ, आपको विदेशी आर्टिस्टों के parameters पर खरा उतरना होगा। तभी जाकर आप एक बेस्ट इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बन पाएंगे। एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट आर्टिस्ट (International Hairstylist Artist) के रूप में आप विभिन्न प्रकार की नौकरियां पा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट की सैलरी भारत में शरुआती तौर पर 30,000 से लेकर 50,000 तक हो सकती है। बाद में अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़कर 60,000 से लेकर 70,000 तक हो सकती है।
जहाँ तक बात है विदेशों की तो इनकी सैलरी लाख रूपए से शुरू होती है।
आपकी इच्छा, काम में योग्यता, मेहनत, प्रगतिशील दृष्टिकोण आपको इस क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं। किसी प्रतिष्ठित अकादमी द्वारा हेयर ड्रेसर कोर्स (Hairdresser Course) करके आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बनने के लिए एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स की तलाश करें और एक सफल भविष्य की ओर आगे बढ़