आधुनिकता के इस दौर में चेहरे और बालों के साथ-साथ नाखूनों की सजावट को भी महत्ता मिलने लगी है। खासतौर पर महलाएँ अपने नाखूनों को सजाने के लिए बहुत उत्सुक रहती हैं। नेल आर्ट मॉडर्न और फैशनेबल होने की प्रतीक है। इसलिए आजकल इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट की माँग छोटे शहरो से लेकर मेट्रो शहर तक […]
आधुनिकता के इस दौर में चेहरे और बालों के साथ-साथ नाखूनों की सजावट को भी महत्ता मिलने लगी है। खासतौर पर महलाएँ अपने नाखूनों को सजाने के लिए बहुत उत्सुक रहती हैं। नेल आर्ट मॉडर्न और फैशनेबल होने की प्रतीक है। इसलिए आजकल इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट की माँग छोटे शहरो से लेकर मेट्रो शहर तक होने लगी है।
अगर आप भी इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको नेल आर्ट की कला को जानना बेहद ज़रूरी है। दरअसल नेल आर्ट को आसान शब्दों में कहें तो ये नाखूनों पर कलाकारी को दर्शाता है। नेल आर्ट कोर्स (Nail Art Course) में नाखूनों पर अलग-अलग प्रकार के सुन्दर डिज़ाइन बनाना सिखाया जाता है। नेल पेंट लगाने की सही विधि, विभिन्न प्रकार के 3D डिज़ाइन बनाना जैसे हुनर को सिखाया जाता है। इस हुनर को दिखाने वाला व्यक्ति नेल आर्टिस्ट कहलाता है।
एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट वही कहलाता है जो विदेशी आर्टिस्टों के parameters पर खरा उतरे। एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको किसी उच्च शिक्षा की ज़रूरत नहीं पड़ती। आपमें बस इस हुनर को सीखने की इच्छा होना ही सबसे बड़ी बात होती है।
एक अच्छे नेल आर्टिस्ट की माँग भारत में नहीं बल्कि विदशों में भी हो रही है। तो यदि आप भी हाथों और पैरों के नाखूनों पर आकर्षक कलाकृतियां बनाने का हुनर सीखना चाहते हैं और अपने हुनर को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसके माध्यम से अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
यहाँ पर आपको कुछ टॉप इंटरनेशनल नेल्स हेयर एंड ब्यूटी अकादमी (International nails hair & beauty academy) की लिस्ट मिल जाएगी। जो आपको ट्रेंनिग के बाद सर्टिफिकेट भी देते हैं जो आपको एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाने में मदद करेगा।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी दिल्ली में स्तिथ है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप अपने नज़दीकी नेल आर्ट क्लासेज (Nail art classes near me) की खोज कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया से बेस्ट अकादमी और कोई नहीं हो सकता। इनके नेल आर्ट कोर्स की अवधि 1 महीने की है। मेरीबिंदिया अकादमी को साल 2021 में हीना खान द्वारा National Achievers Award (NAA)भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया 100% जॉब प्लेसमेंट भी देती है।
ISAS पुणे और अहमदाबाद में स्तिथ है। इनके नेल आर्ट कोर्स की अवधि 6 महीने की है। यहाँ से कोर्स करके आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इनके नेल आर्ट सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 10,000-15,000 INR तक हो सकती है।
ओरेन इंटरनेशनल द्वारा भी आप कम समय में नेल कोर्स (Nail Course) करके सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इनके नेल आर्ट कोर्स की अवधि 1 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक की होती है।
इसके अलावे आप वी एल सी सी इंस्टिट्यूट (VLCC Institute), वाईएमसीए, न्यू दिल्ली (YMCA,New Delhi), नेल मंत्रा (Nail Mantra) जैसे ब्यूटी स्कूल से भी ट्रेनिंग लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप भारत में कहीं भी रह रहे हैं तो आप लैक्मे अकादमी द्वारा नेल आर्ट की ट्रेनिंग कर सकते हैं। ये आपको केवल 1.5 महीने में नेल आर्ट की ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। लैक्मे के नेल आर्ट कोर्स में enroll करने के लिए आपको 10th STD पास होना अनिवार्य है।
एक अंतर्राष्ट्रीय नेल आर्टिस्ट की माँग विदेशों के अलावे हमारे इंडिया में भी है। इंटरनेशनल नेल कोर्स (International Nail Course) करके आप अपना करियर दो तरह से चुन सकते हैं या तो आप एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट के रूप में नौकरी कर सकते हैं या आप अपना सलून बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं।
एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको नेल आर्ट कोर्स की फीस की जानकारी होना अत्यंत ज़रूरी है। एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिए ज़रूरी नहीं की आप किसी अधिक फीस या बहुत बड़े संस्थान से कोर्स करें। अगर आपमें हुनर होगा तो आपको एक एक्सपर्ट नेल आर्टिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता। आप एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट बनकर अंतरराष्ट्रीय तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं।
आपको बता दें की हर अकादमी के नेल आर्ट कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है। फिर भी एक नेल टेकनिशियन कोर्स (Nail Technician Course) करने के लिए आपको कम से कम 10,000 – 50,000 INR तक का खर्च पड़ सकता है।
आप अपने पसंदीदा नेल आर्ट अकादमी में एडमिशन करवाकर एक अंतरराष्ट्रीय नेल आर्टिस्ट बन सकते हैं। अगर आप में वो हुनर है तो आप एक इंटरनेशनल नेल आर्टिस्ट बनकर भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय जगहों में अपना करियर बना सकते हैं।
एक इंटरनेशनल नेल टेकनिशियन की सालाना सैलरी अमेरिकी डॉलर में $50,000 – $65,000 तक होती है। भारत में शुरुआती स्तर पर ही कम से कम ₹30,000 – 45,000 प्रतिमाह हो सकती है।
Minimum Qualification 10th Pass.
10,000 – 50,000 INR
आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी International Nail Technician के रूप में किसी भी सलून या पार्लर में नौकरी पा सकते है।
अमेरिकी डॉलर में सालाना $50,000 – $65,000 और भारत में शुरुआती स्तर पर कम से कम ₹30,000 – 45,000 प्रतिमाह।