इंटरनेशनल हेयरस्टाइलिस्ट आर्टिस्ट कैसे बने? How To Become International Hair Stylist Artist?

बाल खूबसूरती की ख़ास निशानी होती है। आज के आधुनिक युग में इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बनना काफी कामयाब करियर साबित हो सकता है। क्योकि आजकल देश विदेश के पुरूष हो या महिला सभी को एक सुन्दर हेयर स्टाइल करवाना पसंद है। अगर आप भी उनमे से एक हैं और इस काम को अपना पेशा बनाना चाहते हैं तो आपको एक हेयर स्टाइलिस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी।

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बने? | How To Become International Hair Stylist?

आइये सबसे पहले जानते हैं की हेयर आर्टिस्ट किसे कहते हैं?

दरअसल एक हेयर आर्टिस्ट वही कहलाता है जो बालों को सवारने का काम करता हो। बालों की तरह-तरह से कटिंग करके उसे एक नया रूप देता है। बालों को चेहरे के हिसाब से रूप देना ही एक हेयर स्टाइलिस्ट का काम होता है। आजकल  इंटरनेशनल हेयरड्रेसर (International Hairdressers) की मांग विदेशों के अलावे भारत में भी हो रही है।

एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट (International Hair Stylist) बनने के आपको इसमें निपुण होना ज़रूरी होता है। इसके लिए आपको किसी अच्छे अकादमी से कोर्स करने की आवश्यकता होगी। आगे आपको कुछ बेस्ट अकादमी की लिस्ट दी गयी है। जिसमे आप एडमिशन करवाकर आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | Ability To Become International Hair Stylist?

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।

  • कैंडिडेट को कम से कम 10+2 कक्षा पास होना चाहिए।
  • कैंडिडेट में क्लाइंट को डील करने की कला होनी चाहिए।

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट के कोर्स की फीस कितनी होगी?। Fees For The Course Of International Hairstylist?

एक हेयरड्रेसर कोर्स ज्वाइन करने से पहले आपको फीस के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है। आपको बता दें की हर अकादमी के हेयरआर्टिस्ट के कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। हर अकादमी समय तथा सिलेबस के आधार पर फीस तय करती है।

इसके अलावे आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं या सर्टिफिकेट कोर्स करने के इच्छुक है इसके आधार पर भी फीस की राशि तय होती है।

वैसे एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट कोर्स के लिए आपको कम से कम ₹50000- ₹100,000 तक का खर्च आ सकता है।

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स कहाँ से करें? | Where To Do Hair Stylist Course?

हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स कहाँ से करें?

यहाँ पर आपको कुछ बेस्ट ब्यूटी अकादमी की लिस्ट दी गयी है। आप अपने सुविधा अनुसार अकादमी का चुनाव कर सकते हैं। अकादमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं (+91 8595172415).

  • जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी अकादमी (Jawed Habib Hair and Beauty Academy)
  • शहनाज़ हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी अकादमी (Shahnaz Husain International Beauty Academy)
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, नॉएडा (Meribindiya International Academy, Noida)
  • पारुल गर्ग (Parul Garg)
  • ओरेन इंटरनेशनल (Orane International)
  • लैक्मे अकादमी (Lakme Academy)
  • वीएलसीसी इंस्टिट्यूट (VLCC Institute)
  • आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल (ISAS International Beauty School)
  • कपिल्स अकादमी (Kapils Academy)
  • लॉरिअल अकादमी (Loreal Academy)

अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट के पाठय़क्रम की अवधि | International Hair Artist Course Duration?

हर अकादमी के हेयर कोर्स की अवधि अलग- अलग हो सकती है।

  • बेसिक हेयर स्टाइलिंग सर्टिफिकेट कोर्स- 2 माह
  • हेयर ट्रीटमेंट सर्टिफिकेट कोर्स – 15 दिन
  • हेयर डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स – 2 माह
  • डिप्लोमा इन हेयर इंटेंसिव, 3 माह
  • हेयर डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स- 4 माह
  • पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी हेयर एंड मेकअप -12 माह
  • हेयर डिजाइनिंग एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स – 2 माह
  • पार्ट टाइम कोर्स इन हेयर -12 सप्ताह
  • हेयर क्रैश कोर्स- 6 सप्ताह

एक अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में करियर | Career As A International Hair Artist?

एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की माँग विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। एक अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको अच्छे अकादमी के साथ- साथ, आपको विदेशी आर्टिस्टों के parameters पर खरा उतरना होगा। तभी जाकर आप एक बेस्ट इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बन पाएंगे। एक इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट आर्टिस्ट (International Hairstylist Artist) के रूप में आप विभिन्न प्रकार की नौकरियां पा सकते हैं।

  • हेयर सलून मैनेजर
  • हेयर आर्टिस्ट
  • इंटरनेशनल हेयर कंसलटेंट
  • वेडिंग हेयर स्टाइलिस्ट
  • हेयर ड्रेसर

एक अंतर्राष्ट्रीय हेयर स्टाइलिस्ट की वेतन कितनी होती है? | Salary Of International Hair Artist?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट की सैलरी भारत में शरुआती तौर पर 30,000 से लेकर 50,000 तक हो सकती है। बाद में अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़कर 60,000 से लेकर 70,000 तक हो सकती है।

जहाँ तक बात है विदेशों की तो इनकी सैलरी लाख रूपए से शुरू होती है।

निष्कर्ष

आपकी इच्छा, काम में योग्यता, मेहनत, प्रगतिशील दृष्टिकोण आपको इस क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं। किसी प्रतिष्ठित अकादमी द्वारा हेयर ड्रेसर कोर्स (Hairdresser Course) करके आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। एक इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट बनने के लिए एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स की तलाश करें और एक सफल भविष्य की ओर आगे बढ़ें!

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *