वीएलसीसी भारत की एक ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनी है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी और वह इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं। वीएलसीसी का संचालन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका में 12 देशों […]
वीएलसीसी भारत की एक ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनी है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी और वह इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं। वीएलसीसी का संचालन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका में 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर हो रहा है। यह संस्थान 30 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। भारतीय लोगों के बीच वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स ब्रांड सौंदर्य निखारने का साधन बन चुका है।
भारत और अन्य देशों में यह ब्यूटी इंडस्ट्री काफी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस इंडस्ट्री का उद्देश्य लोगों के रहन-सहन के तरीके में बदलाव लाकर उन्हें खुशियां देना, खुद में परिवर्तन के लिए प्रेरित करना और सेहत को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने में मदद करना है। बता दें कि भारत के 106 शहरों में वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स के 191 और नौ अन्य देशों में 25 वेलनेस सेंटर और ब्यूटी क्लीनिक चल रहे हैं।
वहीं भारत के 67 शहरों में 94 ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन वीएलसीसी इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। यह एक बड़ी प्रोफेसनल ट्रेनिंग एकेडमी है, जो सालाना 7,300 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देती है। साथ ही यह एकेडमी ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन के विभिन्न विषयों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है।
वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स की बात करें तो यहां आपके लिए विभिन्न तरह के कोर्स हैं। अगर आप सजने-संवरने या दूसरों को संवारने में दिलचस्पी रखते हैं तो ब्यूटी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों के लिए ही बनी है। वीएलसीसी के विभिन्न कोर्स के माध्यम से आप को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
अगर आपको मेकअप पसंद है तो आप मेकअप में एक्सपर्ट बन सकते हैं, वहीं अगर बालों से डिजाइन बनाना भाता है तो हेयर स्टाइलिश बन सकते हैं। वीएलसीसी स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। कोर्स में आपको पेडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना, पार्टी से लेकर ब्राइडल मेकअप, नेल आर्ट, आई मेकअप, स्किन केयर और क्लाइंट को खूबसूरत लुक देने के तरीके सिखाए जाते हैं।
Read This Article:- परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | PERMANENT MAKEUP COURSE: COURSE AND JOB
इसके साथ ही ब्यूटी और वेलनेस एक्सपर्ट जरूरत के हिसाब से क्लाइंट को डाइट आदि की सलाह भी देते हैं। कोर्स के अलवा वीएलसीसी पर्सनल ग्रूमिंग पर वर्कशॉप और प्रोग्राम भी आयोजित करता है। वीएलसीसी का मकसद पेशेवर तैयार करना है।
एस्थेटिक कोर्स कॉस्मेटोलॉजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ब्यूटी एंड वेलनेस में यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है, जिसके जरिए लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है। वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।
इसमें बालों को संवारना और तरह-तरह के स्टाइल बनाना सिखाय जाता है। इसमें भी नौसिखिया से लेकर पेशेवरों तक के लिए सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं।
आज के दौर में नए लुक, युवा और सुंदर दिखने की चाह बढ़ती जा रही है। ऐसे में मेकअप में कोर्स के जरिए आप एक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट, फेशन मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप ट्रेनर, काउंसलर, कलर कॉस्मेटिक एडवाइजर बन सकते हैं।
नाखूनों पर कलाकारी भी आजकल खूब ट्रेंड में है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो नेल्स में कोर्स कर अपनी कला को और निखार सकते हैं। इसमें भी प्रोफेशनल और सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध है।
न्यूट्रिशन के कार्स के बाद आपके लिए रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं। आप अस्पताल, नर्सिंग होम्स, कॉरपोरेट हाउस, स्लीमिंग सेंटर, जिम और होटल में बतौर न्यूट्रीशनिस्ट काम कर सकती हैं।
आजकल की भागदौड़ में लोग काफी थकान महसूस करते हैं। ऐसे में वे रिलेक्स होने के लिए स्पा थेरेपी की मदद लेते हैं। आपके हाथों में दूसरों को राहत पहुंचाने का जादू है तो आप स्पा थेरेपी का कोर्स कर सकते हैं। इसमें बॉडी मसाज, बॉडी रैप, सोना बाथ, स्टीम बाथ आदि सिखाया जाता है।
इसमें चेहरे और त्वचा का उपचार किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट स्किन टाइप के आधार पर स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए विभिन्न ट्रीटमेंट्स का सुझाव देते हैं।
आपको बता दें कि वीएलसीसी डॉमेस्टिक कोर्स करवाता है। अगर आप इंटरनेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से कर सकते हैं। इंटरनेशनल कोर्स से आपको बाहर भी जॉब के ऑफर मिलेंगे। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ब्यूटी और वेलनस के इंटरनेशनल लेवल के सर्टिफिकेशन कोर्स करवाता है। और कोर्स के बाद यह इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी करवाता है।